मुरादाबाद, जुलाई 15 -- झोला थाना क्षेत्र में देशी शराब दुकान से 27 पेटी शराब, नकदी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी करने का मामला सामने आया है। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काशीरामनगर चौकी क्षेत्र के सिरकोई भूड़ में इंद्रजीत सिंह की देशी शराब की दुकान है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 जुलाई की रात सेल्समैन दुकान बंद कर चले गए थे। रात में जीने का दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुस गए और 27 पेटी देशी शराब, 9 हजार रुपये की नकदी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ले गए। अगले दिन जब दुकान खोली गई तब चोरी का पता चला। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...