नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली, का.सं.। करावल नगर के जौहरीपुर इलाके में 14 मई को देर रात चोर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मंगलवार को पीड़ित दुकानदार के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। जौहरीपुर के अमन मोहल्ला में रहने वाले मनीष राणा ने बताया कि घर के पास ही उनकी मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान है। 15 मई तड़के करीब 4:40 बजे पड़ोसी घर आकर दुकान का ताला टूटा होने की सूचना दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...