रांची, जुलाई 16 -- रांची। रांची के तेतर टोली के रहने वाले मुकेश सिंह की किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 23 हजार नगदी के अलावा पांच हजार रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। घटना 12 जुलाई की है। मुकेश ने सोमवार को बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उनका किराना स्टोर बरियातू सरना चौक के पास है। 11 जुलाई को वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। 12 जुलाई को जब वह पहुंचे तो देखा कि दुकान ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। ड्रॉवर में रखे 23 हजार नगदी समेत कई सामान गायब हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...