मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सबहा गांव में गुरुवार रात दुकान का ताला काट रहे दो शातिरों को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। दोनों की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद सकरा पुलिस के हवाले कर दिया गया। धरे गए चोर पीयर थाने के सिमरा निवासी मुकेश कुमार गोस्वामी और शिवचंद्र गोस्वामी है। तलाशी के दौरान दो औजार बरामद हुआ है। मामले को लेकर सबहा निवासी दुकानदार सुबोध राय ने सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आधी रात में दुकान से खटखट की आवाज आने पर बाहर निकला तो देखा कि दो व्यक्ति दुकान के पास छुपा है। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार शिवानी श्रेष्ठा ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...