अमरोहा, सितम्बर 9 -- गजरौला, संवाददाता। दुकान का टीनशेड तोड़कर हजारों रुपये का माल चोरी कर लिया गया। शनिवार सुबह दुकान पर पहुंचे दुकानदार को घटना की जानकारी हुई। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। घटनाओं पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। शहर के मोहल्ला मायापुरी निवासी दीपक की फाजलपुर रेलवे फाटक के पास किराना की दुकान है। रोजाना की तरह दीपक रविवार रात दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय चोरों ने दुकान के पीछे से टीनशेड तोड़ा व अंदर घुस गए। चोरों ने अंदर रखा हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। शनिवार सुबह दीपक दुकान पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। दीपक के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की बावत जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार न...