संभल, जुलाई 11 -- धनारी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव कृतिया में अज्ञात चोरों ने एक दुकान का जंगला तोड़कर गुल्लक में रखे 46 हजार रुपये और एक सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार, गांव कृतिया निवासी रतीभान सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को किसी कार्यवश चंदौसी गया हुआ था। उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। तभी उसका पुत्र अरुण जब गाय को चारा डालने के लिए घेर में जा रहा था, तो उसने देखा कि दुकान का जंगला टूटा हुआ है। अरुण ने तुरंत अपने पिता को इसकी सूचना दी। जब रतीभान सिंह चंदौसी से लौटकर घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान में रखी गुल्लक से लगभग 46,000 रुपये नगद और एक सोने की अंगूठी गायब है। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ...