रांची, दिसम्बर 23 -- रांची। सत्तार कॉलोनी निवासी आरिफ हुसैन की दुकान का छप्पर काटकर चोरों ने नगदी समेत 50 हजार रुपए का सामान की चोरी कर ली है। आरिफ हुसैन ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरिफ हुसैन ने पुलिस को बताया कि उनका सरकुलर रोड में मेघा दूध का बूथ है। 19 दिसंबर को दुकान बंदकर वह घर चले गए। 20 दिसंबर को जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान का छप्पर खुला हुआ है। 25 हजार का सामान और 15 हजार रुपए नगदी गायब हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...