मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर और मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जगदीशनगर में चोरों ने गुरुवार देर रात कपड़ा दुकान और होटल व्यवसायी के बंद घर को निशाना बनाकर करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। शुक्रवार को घटना की जानकारी मिलने पर संबंधित थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जेल रोड निवासी कपड़ दुकानदार शमशाद हसन ने बताया कि माड़ीपुर में उनकी दुकान है। करीब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और नकद तीन लाख व 77 हजार रुपये का कपड़ा चोरी कर लिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि चोरों ने चेहरे को ढक रखा था। सड़क पर तब लोगों का आवागमन कम हो गया तब शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया...