गाजीपुर, जुलाई 31 -- सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के देवल पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर एक लाइब्रेरी और सतरामगंज बाजार में बुधवार की रात चोरों ने कई दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की नगदी और सामान पार कर दिया। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने जांच की। लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए। सतरामगंज बाजार में स्थित मिठाई दुकानदार संतोष गुप्ता की दुकान के पीछे लगे लोहे के रोशनदान को तोड़कर चोर अंदर घुसे और एक पीतल का परात समेत बक्से में रखे लगभग 15 हजार रुपये चुरा ले गए। इसके बाद चोरों ने सब्जी मंडी में स्थित शिवजी कुशवाहा, राना कुशवाहा समेत अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया। सब्जी की लगभग आठ दुकानों के दरवाजे तोड़कर रखे फुटकर को पार कर दिया। गुरुवार की सुबह जब दुकानदार अपने-अपने दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। तत्काल इसकी सू...