दरभंगा, जुलाई 7 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर बाजार व मझौड़ा में गत पांच जुलाई की रात लाखों के जेवरात व सामान की चोरी हुई। पीड़ितों ने बहेड़ा थाने में रविवार को आवेदन दिया। बलहा निवासी सुनील कुमार झा ने बहेड़ा थाने में आवेदन देकर बेनीपुर पारस मार्केट स्थित दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर करीब सवा लाख रुपए के सामान की चोरी होने की बात कही है। वहीं, बसुहाम निवासी श्याम बाबू झा ने बहेड़ा थाने में आवेदन देकर अपने दामाद ऋषि ठाकुर के मझौड़ा स्थित घर में लाखों के जेवरात व सामान घर का ताला तोड़कर चोरी करने की बात कही है। आवेदन में कहा गया है कि चांदी के विभिन्न जेवरात सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई है। मामले में यथोचित कार्रवाई करने की मांग की गई। थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिं...