जामताड़ा, मई 9 -- पांडेडीह मोहल्ले में युवक पर घर से बुलाकर चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर जामताड़ा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पांडेडीह मोहल्ला में एक युवक को घर से बाहर बुलाकर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावर के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक की पहचान संजीव कुमार सिंह के रूप में की गई है। उसके सिर पर चाकू के 8-10 जख्म के निशान बताये गये है। घायल अवस्था में उठाकर उसे सदर अस्पताल लाया गया। युवक का उपचार कर सदर अस्पताल में जारी है। फिलहाल घटना की सूचना जामताड़ा थाना पुलिस को दे दी गई है। परिजनों के अनुसार घायल युवक संजीव सिंह के छोटे भाई की शादी बीते बुधवार को हुई थी। शादी के दौरान कैमरामैन से किसी बात पर उसका नोकझोंक हुआ था। हालांकि मामला वहीं पर शांत हो गया था। लेकिन गुरुवार की दोपहर लगभग ...