गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़े जाने का आरोप लगाते हुए फुटपाथ विक्रेता संघ ने मंगलवार को आक्रोश मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रभावित दुकानदारों ने पोस्ट ऑफिस चौक से जगंलिया मोड़, आंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी बाजार और मौनिया चौक होते हुए समाहरणालय तक मार्च निकाला। बाद में प्रदर्शनकारियों ने डीएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें फुटपाथ दुकानदारों की आर्थिक बदहाली और भुखमरी के खतरे का जिक्र करते हुए सात प्रमुख मांगें रखी गई हैं। संघ के प्रतिनिधि सविता देवी ने बताया कि अतिक्रमण अभियान से हजारों परिवारों का जीविकोपार्जन खतरे में पड़ गया है। इनकी प्रमुख मांगों में वेंडिंग जोन का निर्माण करने, नगर विक्रेता समिति गठित करने, सभी फुटपाथ दुकानदारों का पंजीकरण कर...