मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर कृषि उत्पादन बाजार समिति के सभागार में शनिवार को खाद्यान्न व्यवसायी संघ की ओर से उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के अध्यक्ष सुरेश रूंगटा का अभिनंदन किया गया। इससे पहले आयोग के अध्यक्ष ने बाजार समिति प्रांगण का निरीक्षण किया और वहां के समस्याओं से अवगत हुये। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर से मेरा पुराना नाता रहा है। मैं अपने स्तर पर सरकार से यहां की मूलभूत समस्याओं को ठीक कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि दुकान आवंटन में पूर्व के दुकानधारी को प्राथमिकता देने की पहल करूंगा। इस दौरान एफसीआई सदस्य सह भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी, कार्यक्रम आयोजक संघ के महामंत्री पवन दुबे, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के प्रांतीय...