सिमडेगा, मई 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को स्थानीय मुद्दे को लेकर नप के प्रशासक समीर बोदरा से मुलाकात की। मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने नप द्वारा नव निर्मित दुकानों के आवंटन में आदिवासी, हरिजन, पिछड़ा और अल्पसंख्यक लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने योजनाओं में आदिवासी मूलनिवासी के सहभागिता पर प्रकाश डालते हुये कहा की जिसकी जितनी आबादी है, उसे उतना अधिकार मिलना ही चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दुकान आवंटन में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, रावेल लकड़ा, अनूप लकड़ा, सुनील मिंज, पुष्पा कुल्लू, नोमीता बा, तिलका रमन, वारिस रज़ा, जेम्स पी केरकेट्टा, मो अरमान आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...