लातेहार, नवम्बर 19 -- चंदवा प्रतिनिधि। कामता पंचायत के कुजरी ग्राम निवासी दिव्यांग जमील खान ने जिला परिषद मार्केट कांप्लेक्स में नवनिर्मित कमरा संख्या 114 के आवंटन के लिए उपायुक्त लातेहार को आवेदन सौंपकर गुहार लगाई है। आवेदन में जमील खान ने उल्लेख किया है कि वे दिव्यांग हैं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद लातेहार के पत्रांक 1326 (दिनांक 10.11.2025) के आलोक में जिला परिषद बस पड़ाव के समीप जिला परिषद मार्केट कांप्लेक्स में दुकानों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। जमील खान ने बताया कि उनका डी डी. नंबर 642781 है और कमरा संख्या 114 उन्हें उपलब्ध कराया जाए ताकि वे दुकान खोलकर अपनी जीविका चला सकें। उन्होंने उपायुक्त से कमरा संख्या 114 आवंटित करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...