सिमडेगा, अगस्त 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर एसी ज्ञानेंद्र ने मंगलवार को नप कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर एसी ने नप द्वारा दुकानों के आवंटन के लिए प्राप्त आवेदनो पर की गई कार्रवाई की गहनता पुर्वक जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने नप प्रशासक को ससमय लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। दुकान आवंटन की प्रकिया पूरी तरह से पारदर्शी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गलती एवं लापरवाही बदार्शत नहीं की जाएगी। इसके अलावे एसी ने नप द्वारा संचालित अन्य कार्यो की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर प्रशासक अरविंद तिर्की, नगर प्रबंधक आकाश डेविड सिंह, अर्पण इंदवार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...