उरई, अप्रैल 29 -- कोंच। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने पूर्ति विभाग को साथ लेकर नगर में अलग-अलग स्थानों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडर के उपयोग पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान दस दुकानों से 16 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। प्रशासन और पूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई से नगर भर में हड़कंप मच गया। और होटल व मिठाई चाट दुकानों पर ताले डाल संचालक भाग गए। प्रशासन ने सभी दुकानदारों को नोटिस थमाया है। सोमवार को कोंच नगर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ प्रशासन की अगुवाई में पूर्ति विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी की टीम ने बजरिया रोड और मार्कण्डेश्वर चौराहे, मुख्य बाजार पर स्थित होटल, मिठाई ,चाट ढाबों और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई कर घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करते 10 दुकानदार पक...