लोहरदगा, दिसम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद भी लोहरदगा में इसका धड़ल्ले से हो रहे इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए नगर पर्षद की टीम ने छापामारी की। नगर परिषद प्रशासक की अगवाई में मैंना बगीचा, पावरगंज चौक और बड़ा तालाब क्षेत्र में छापेमारी में विभिन्न दुकानों से करीब 70 किलोग्राम अवैध प्लास्टिक जप्त करते हुए प्रतिष्ठान संचालकों से 31 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। साथी क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया गया की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। छापेमारी में नगर प्रबंधक अनिल उरांव एवं करण कच्छप, नगर परिषद के कर्मी प्रतिमा टोप्पो, संजय प्रसाद, रमीज रजा, सुभाष पटनायक, बीरेंद्र भगत एवं अन्य कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...