कन्नौज, अगस्त 18 -- मानीमऊ,संवाददाता। अधिकारियों के लगातार छापे मारने से दुकानों से यूरिया खाद गायब हो गई और दुकानदार चोरी छिपे यूरिया बेंच रहे हैं। किसानों को एक यूरिया की बोरी लेने के लिए 450 रुपये खर्च करने पड़ते हैं जिसके बदले में एक बोरी यूरिया और एक किलो जिंक मिलती है। किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। दुकानदार मालामाल हो रहे हैं। किसान अपनी मक्का धान की फसल में यूरिया डालने के लिए दर दर भटक रहा है सरकार व अधिकारियों का दावा है कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन सच्चाई यह है कि समितियों से लेकर प्राइवेट दुकानों से यूरिया गायब है। प्राइवेट खाद की दुकानों पर लगातार अधिकारियों के छापेमारी से दुकानदारों ने खाद लाना बंद कर दिया है। दुकानदारों ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि यूरिया खाद 270 रुपये में बेचिए। इससे अधिक में ...