अमरोहा, मार्च 13 -- दुकानों से नकदी चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। आरोपी महिला ने दो दिन पहले ही डेयरी से 95 हजार रुपये चोरी किए थे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। सोमवार को शहर में नल चौराहा पक्का बाग पर स्थित अभिषेक गुप्ता की डेयरी से एक महिला ने गल्ला तोड़ कर 95 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इससे पहले महिला ने बाजार बटवाल में भी एक दुकान से नौ हजार रुपये चोरी किए थे। वहीं पांच महीना पहले बिजनौर रोड स्थित हाजी जहीन की दुकान से गल्ले में रखे 60 हजार रुपये एक महिला द्वारा निकाले गए थे। इन घटनाओं के होने पर व्यापारी भी बाजार में संदिग्ध महिला की तलाश में जुटे थे। अभिषेक गुप्ता ने इस संबंध में कोतवाली में तह...