बेगुसराय, मई 28 -- बखरी, निज संवाददाता। श्री रामजानकी व श्री महावीर जी विराजमान ठाकुरबाड़ी मक्खाचक में भगवान ''कैद'' हैं, जो कि आये दिन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ठाकुरबाड़ी का गर्भ गृह यानी मुख्य मंदिर जिस जमीन पर स्थित है उसके दो तरफ से दुकानें और मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाकर भगवान राम-जानकी व महावीर जी को ही लगभग ''ढक'' दिया गया है। इससे ठाकुरबाड़ी में श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों का प्रवेश भी किसी चुनौती से कम नहीं है। ठाकुरबाड़ी में भगवान की पूजा-पाठ, राग-भोग और प्रसाद आदि का चढ़ावा भी लगभग बंद है। स्थानीय लोग बताते हैं कि ठाकुरबाड़ी का स्वरूप बदलकर इसे मार्केट का रूप देने, पूजा-पाठ और राग-भोग आदि बंद करवाने का काम उक्त ठाकुरबाड़ी के पूर्व सेवायत के पुत्रों द्वारा हाल के वर्षों में किया गया है जो। वे ठाकुरबाड़ी परिसर पर अवैध...