रामपुर, मई 23 -- सहायक आयुक्त खाद्य अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने विशेष छापामार अभियान में केमरी रोड भमरौआ स्थित पैकेज ड्रिंकिंग वाटर निर्माण इकाई से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का एक नमूना लिया गया। ग्राम गंगापुर कदीम स्थित अन्टा बोतल (कार्बोनेटिड वाटर) फैक्ट्री से एक कार्बोनेटिड वाटर और एक मिठाई की दुकान से छेना मिठाई और पनीर का 01-01 नमूना लिया गया। छापेमारी के दौरान खाद्य एवं पेय पदार्थों के कुल 04 विधिक नमूनें संग्रहित करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये। इस दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र यादव,राहुल शुक्ला, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...