हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों की दुकानों के किराए का अतिरिक्त कर लगाने के फैसले के विरोध में आ गया है। मामले में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नगर निगम यह निर्णय वापस नहीं लेगा तो व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मंडल के जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि नगर निगम में जोड़े गये नए वार्डों से 2027 से पहले कर वसूली सरकार के अपने वादों के खिलाफ है। कहा कि यदि सरकार ने वादा तोड़ा तो व्यापारी वर्ग आर-पार का संघर्ष करने को मजबूर होगा। पदाधिकारियों ने कहा कि व्यापारी पहले ही आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में कर का बोझ अनुचित और अमानवीय है। व्यापार मंडल ने मांग की है कि राज्य सरकार और नग...