हाथरस, नवम्बर 25 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में चार जगहों पर हुईं चोरी की घटनाओं को पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस व एन्टी थैफ्ट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की तीन बाइक, एलईडी सहित अन्य सामान बरामद किया है। शहरी क्षेत्र में थाना कोतवाली हाथरस, हाथरस गेट व थाना मुरसान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों व दुकानों में चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों लोकेश उर्फ लोकेन्द्र पुत्र रामजीलाल निवासी गांव नगला सद्दा थाना सासनी हाल निवासी किराये का मकान शान्ति पत्नि सालिगराम मोहल्ला नगला अलगर्जी, राजू उर्फ भयंकर पुत्र पोखपाल निवासी मोहल्ला पलटन कस्बा सासनी और ब्रजेश उर्फ अन्धा उर्फ बीके पुत्र महीपाल निवासी सठिया सासनी को किंदौली ...