कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने शनिवार को डोमचांच बाजार में विभिन्न मिष्ठान्न भंडार, रेस्टुरेंट और फूड स्टालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिलाओ खाजा दुकान से लगभग 100 बोतल एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक, मोटू पतलू रेस्टुरेंट से लगभग 60 बोतल एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक एवं 15 पैकेट बन और पिज्जा बेस बरामद कर नष्ट किए गए। वहीं, सुरेश मिष्ठान्न भंडार के कारखाने में अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया। एक गोलगप्पा विक्रेता द्वारा छोले में मानव उपभोग हेतु प्रतिबंधित रंगों का उपयोग किया जा रहा था, जिसे नष्ट कराया गया। इसी प्रकार, एक होटल में जलेबी में प्रतिबंधित रंग पाए जाने पर उसे भी जब्त कर नष्ट किया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिका...