छपरा, मार्च 10 -- महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाने का प्रयास कर सकते हैं आपराधिक तत्व छपरा, नगर प्रतिनिधि। होली पर दुकानों व बैंकों में भीड़ और पैसों के प्रवाह ज्यादा होने की वजह से लोगों और प्रशासन दोनों के लिए सुरक्षा चुनौती है। आम लोगों को जहां आपराधिक गतिविधियों को लेकर जहां सजग रहना है वहीं पुलिस से गश्ती, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चौकसी और र्चेंकंग को लेकर लोगों की आस भी बढ़ गयी है। आरा के तनिष्क शो रूम में दिनदहाड़े लूट की घटना सारण पुलिस के लिए सजगता का संदेश है। पर्व-त्योहार के सीजन में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। अपराधी तत्व यह बखूबी पूर्वक जानते हैं कि बाजार में आने वाले लोगों के पास समुचित मात्रा में रुपए रहते हंै। साथ ही लोग बैंक से भी रुपए निकालते हैं। बैंक से रुपए निकालते समय भी कई बार अपराधी तत्व लोगों को अपना ...