आजमगढ़, सितम्बर 23 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सोमवार को नवरात्र के पहले दिन से केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी के अलग-अलग स्लैब में कमी का आदेश लागू हो गया। हालांकि पहले दिन इसका सीधा लाभ ग्राहकों को नहीं मिला। जीएसटी में हुए बदलाव के अनुसार सामानों की बिक्री की जानी है, लेकिन बाजार में पुराना स्टॉक होने के कारण दुकानदारों में ऊहापोह की स्थिति रही। राशन, कपड़े सहित अन्य सामानों को लेकर नई दरें तय करने में दुकानदारों को परेशानी हो रही है। वहीं, सीमेंट के रेट में प्रति बोरी करीब 30 रुपये की अब कमी कर ग्राहकों को बेचा जा रहा है। बाकी अन्य घरेलू से लेकर निर्माण सामग्री सहित अन्य सामानों जैसे ईंट, बालू, कोयल और गिट्टी में कमी का असर नहीं दिख रहा है। किराना के थोक विक्रेता संत प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अधिकांश बड़ी फर्मों की तरफ से जीएसटी की न...