सहारनपुर, जून 30 -- अंबेहटा। बरसात के बाद सड़क का पानी दुकानों पर भरने से परेशान अनेक दुकानदारों ने नगर पंचायत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पानी निकासी की मांग की। ज्ञात रहे की बाजार में जल भराव की समस्या को देखते हुए लाखों रुपए की लागत से नाले का निर्माण किया गया था ।मगर बाजार में पानी भरने की समस्या जस की तस बनी हुई है। सोमवार को हुई तेज बरसात के बाद में बाजार की दुकानों में पानी भर जाने से अनेक दुकानदारों का लाखों रुपए का सामान पानी में खराब हो गया है ,जिसके खिलाफ तुषार चौधरी, पंजाब सिंह, राकेश सैनी ,ऋषिपाल, आकाश ,योगेश जैन ,मोहन, डॉक्टर मनीष ,डॉक्टर मदन, उमेश सैनी, मनोज आर्या, यशपाल सिंह आदि ने नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बाजार से तत्काल पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार भास्कर ने बता...