बहराइच, जून 14 -- रुपईडीहा, संवाददाता। पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज के सराफी व्यापारी नेपाल सरकार के वैट लगाने के फैसले के विरोध में शनिवार को दुकानें बंद रखे। इससे ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। व्यापारियों का कहना है कि सरकार को वैट के फैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए। नेपालगंज के सराफा व्यवसायी संघ के महासचिव सुख नारायण सुनार का कहना है कि भारत के सोने चांदी के रेट में अंतर होने के कारण सोने चांदी की तस्करी बढ़ेगी। कहा कि भारत में सोने चांदी के आयात पर 6 प्रतिशत टैक्स है व नेपाल में 10 प्रतिशत है। भारत में 3 प्रतिशत जीएसटी लगती है। वैट के विरुद्ध सड़कों पर उतरे नेपालगंज के व्यवसायियों ने मांग की है कि विलासिता कर के नाम पर अनावश्यक व्यापारियों पर बोझ बढ़ेगा और यह बोझ ग्राहकों पर भारी पड़ेगा। नाराज नेपालगंज के सोने चांदी के कारोबारी अप...