शामली, मार्च 11 -- दो दिन पूर्व दुकानों में ट्रक के घुसने की घटना के बाद दुकान स्वामी द्वारा थाने में ट्रक चालक पर लापरवाही से ट्रक चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले में जांच में जुटी है। थानाभवन क्षेत्र के ग्राम हसनपुर लुहारी निवासी मौहम्मद अलीम पुत्र मौ.युनुस ने थाने मे तहरीर दी कि पीड़ित ने चरथावल स्टैण्ड थानाभवन पर दुकान व मकान निर्माण किया हुआ है। दुकान में यासिर पुत्र मौ. कामिल निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी ने परचून की दुकान की हुई है। 06 मार्च की रात्रि के 3.15 बजे सहारनपुर की ओर से आ रहे कवरसेन्ट भरा 18 टायर ट्रक चालक द्वारा तीव्र व लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए दुकानों मे घुस गया। जो यासिर की दुकान का शटर तोडते हुए ट्रक को 06 दुकानों अलीम की 2 दुकान, मौहम्मद ह...