सहरसा, सितम्बर 12 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैन चक में बुधवार की रात तीन दुकानों से एक लाख रुपए के सामानों की चोरी हुई। इससे आक्रोशित दुकानदारों ने सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मार्ग पर बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। साथ ही टायर भी जलाए। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित दुकानदारों को समझा बुझाकर जाम तुड़वाने की कोशिश की। लेकिन, दुकानदार चोरी का उदभेदन, इसमें शामिल चोरों की गिरफ्तारी और नियमित रूप से प्रभावीपूर्ण गश्ती की मांग पर अड़े रहे। चोरी की लगातार हो रही घटनाओं का भी लोगो में आक्रोश था। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर मो. शुजाउद्दीन और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ठाकुर ने दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया...