हरिद्वार, जुलाई 7 -- धर्मनगरी में रविवार रात को बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरसी। तेज बारिश के बीच सड़कों पर जलभराव की समस्या बन गई। इस दौरान कटहरा बाजार में बारिश का पानी व्यापारियों की दुकानों में घुस गया। साथ ही भगत सिंह चौक पर कई वाहन जलभराव में फंस कर खराब हो गए। बारिश के दौरान भगत सिंह चौक पर चार फुट तक जलभराव हो गया। वहीं रात के समय शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को जलभराव से परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...