बिजनौर, फरवरी 2 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद में सीकेआई चौराहे के निकट बूंदकी मार्ग पर नाले में कूड़ा करकट भर जाने से बारिश का पानी उफान मारने लगा। इतना ही नहीं आसपास की दुकानों के अंदर पानी भर गया सूचना पर रात में ही जेसीबी मंगा कर ग्राम प्रधान ने नालों की सफाई कराई। गुरुवार की रात बूंदकी मार्ग पर सीकेआई चौराहे के निकट दुकानों में अचानक पानी भरने लगा जिससे लोगों का भारी नुकसान होते देख ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान धूम सिंह ने रात में ही जेसीबी मंगा कर नालों की सफाई कराई जिसे दुकानों में घुसा पानी बाहर निकल आया और काफी नुकसान होने से बच गया। बताया गया कि काफी समय से आसपास के लोगों और दुकानदारों के द्वारा नाले में कूड़ा कचरा डाला जा रहा है जिससे नाल पूरी तरह से अट गया। गुरुवार को बारिश होने से नालों का पानी भी उफान मारने लगा और पानी दुक...