लखनऊ, जनवरी 29 -- इटौंजा-कुर्सी रोड पर मंगलवार रात करीब पौने 10 बजे तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर कई दुकानों में घुसकर पलट गया। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), दमकल और पुलिसकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद कंटेनर के नीचे दबे लोगों को निकाल कर अस्पताल भेजा। भीषण हादसे में 22 वर्षीय संजू, 18 वर्षीय दिनेश और शिवा की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों को सौ शैया संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से दो की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, हादसे के बाद कंटेनर चालक और क्लीनर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंटेनर में कोल्ड ड्रिंक लदी थी। वह तेज रफ्तार से कुर्सी से इटौंजा की ओर आ रहा था। इस बीच बेकाबू होकर सड़क की दूसरी पट्टी पर लगे ठेलों, मिठाई, पान, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में घुसकर पलट गया। कुछ लोग दुकानों के ...