बहराइच, जनवरी 21 -- कैसरगंज, संवाददाता। चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बुधवार को कबाड़ व्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमें व्यापारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी कबाड़ व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाएं तथा उन्हें चालू रखें। उन्होंने कहा कि कबाड़ बेचने वाले प्रत्येक व्यक्ति से वैध पहचान पत्र लेना अनिवार्य होगा, ताकि चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि चोरी का सामान किसी भी परिस्थिति में न खरीदा जाए। प्रत्येक कबाड़ दुकान पर ग्राहक रजिस्टर बनाए जाने के निर्देश दिए गए, जिसमें सामान बेचने वाले व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं पहचान पत्र का विवरण अनिवार्य रूप से द...