देवरिया, सितम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार की शाम को राज्य कर विभाग के अफसरों ने इलेक्ट्रानिक्स, दवा आदि की दुकानों पर पहुंच व्यापारियों को जीएसटी के परिवर्तित दर पर चर्चा कर जागरूक किया। उन्होंने बड़े प्रतिष्ठानों पर जीएसटी के नए स्लैब के फायदे बताये। अफसरों ने कहा कि चार से दो स्लैब होने, जीएसटी दर में कमी से बिक्री बढ़ेगी। चार पहिया वाहन, बाइक, आटो, ट्रैक्टर, उनके पार्टस, कृषि यंत्रों, इलेक्ट्रानिक, दुग्ध उत्पाद और मेडिकल जांच किट पर टैक्स कम होने से आम आदमी को लाभ होगा तथा बाजार में बिक्री बढ़ेगी। राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विवेक कुमार मिश्र, उपायुक्त व सचल दल प्रभारी अमित सिंह मंगवार की शाम को कार्यालय समय के बाद शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पहुंचे। उन्होंने इलेक्ट्रानिक, दवा की दुकानों पर पहुंच व्यापारियों के साथ...