एटा, सितम्बर 8 -- दुकानों पर कंपनी के नकली पार्टस बेचते हुए तीन दुकानदारों को पकड़ा। इनके खिलाफ जांच अधिकारी ने कोतवाली अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुंबई से आए जांच अधिकारी अजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर कस्बा अलीगंज में कुछ दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। पहले अल्का ऑटो मोटर्स पर जाकर चेकिंग की गई। दुकान पर नकली पार्टस मिले। इसके बाद दुकानदार अकील अहमद निवासी डाक बंगला से माल संबंधित कागज मांगे। वह कुछ नहीं दिखा सके। श्री कुबेर जी ऑटोमोबाइल को चेक करने पर नकली पार्टस मिले। दुकानदार अजय कुमार गुप्ता से बिल मांगे तो वह भी बिल नहीं दिखा सके। श्री श्याम आटोपार्टस पर भी नकली पार्टस मिले है। सनोज कुमार से कागज मांगने पर दिखा नहीं सके है। इसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अलीगंज...