मधुबनी, दिसम्बर 26 -- घोघरडीहा। नगरपंचायत प्रशासन घोघरडीहा बाजार में पॉलीथिन के उपयोग पर अब शिकंजा कसेगा। दरअसल , नगर इकाइयों में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबंध है। लेकिन, अब यह प्रतिबंध बाजार में नहीं दिख रहा है। ठेले वालों से लेकर दुकानदार तक धड़ल्ले से कोई भी सामान पॉलीथिन में बिक्री कर रहे हैं। मसलन ज्यादातर दुकानों में पॉलीथिन का ही उपयोग हो रहा है। इस संदर्भ में पूछे जाने नगरपंचायत के कार्यपालक संदीप कुमार ने कहा कि पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध है। शिकायतें मिल रही है कि दुकानों में भी सामान पॉलीथिन में ही दिए जा रहे हैं। इसके खिलाफ फिर से अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...