बरेली, दिसम्बर 10 -- मीरगंज। पीडब्ल्यूडी कर्मियों के मीरगंज दिवना रोड किनारे बनी दुकानों और मकानों में लाल निशान लगाने से आक्रोशित व्यापारी फतेहगंज पश्चिमी में विधायक डॉ़ डीसी वर्मा से मिले। व्यापारियों ने विधायक को ज्ञापन देकर कार्रवाई रोकने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता ने बताया कि तत्कालीन एसडीएम मेघारूपम ने रोड की भूमि को नाले तक बताकर पिलर लगवा दिए थे। उसी को आधार माना जाए। विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से बात की। इसके अलावा व्यापार मंडल ने एसडीएम आलोक कुमार को ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने एसडीएम को बताया कि 300 दुकानों व मकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं। एसडीएम ने व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान हरिओम गुप्ता, चरनजीत सिंह, अरविंद गंगवार, दीपक गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजीव गुप्ता, जीशान अंस...