नोएडा, फरवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में एंकर कंपनी के नाम पर नकली बिजली के उपकरण बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कासना कोतवाली में पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के प्रतिनिधि इमरान ने मामला दर्ज कराया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कासना क्षेत्र में उनकी कंपनी एंकर के नाम पर नकली इलेक्ट्रिकल उत्पाद बेचे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच की और योजनाबद्ध तरीके से दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान चार दुकानों पर नकली सामान की बिक्री होने की पुष्टि हुई। कासना पुलिस ने पीयूष इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार बच्चन, गणेश ट्रेडर्स के दुकानदार कार्तिक, जेके इलेक्ट्रिकल्स के दुकानदार ...