रामपुर, अप्रैल 30 -- जिले में अवैध रूप से बनीं दुकानों पर प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। इससे पूर्व में चिह्नित होने के बाद किसी तरह बच निकले दुकानदारों की धुकधुकी बढ़ गई है। वे बचाव के जुगाड़ में लगे हैं। दरअसल, अवैध निर्माणों अथवा कब्जों पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। कुछ रोज पहले शाहबाद में ब्लॉक के बाहर बनीं समाज कल्याण विभाग की 26 दुकानें प्रशासन ने इसलिए खाली करा लीं, क्याेंकि दुकानदारों ने आवंटन की शर्ताें का उल्लंघन किया था। ये दुकानें 43 साल पहले एससी के लोगों को आवंटित की गई थीं। सोमवार को रामपुर में गन्ना विभाग के कार्यालय के सामने बनीं चालीस साल पुरानीं दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। गौरतलब है कि शाहबाद में साल दो साल पहले भाजपा नेता हनी मियां की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी ने रामपुर चौराहे से बिलारी चौराहे के बीच रो...