बस्ती, दिसम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। बाल श्रम के खिलाफ चले अभियान के तहत पुलिस और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने दस बालश्रमिकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस दौरान बाल श्रम करते पाए गए बच्चों को टीम ने तत्काल सुरक्षा में लिया गया और सेवा नियोजक के खिलाफ श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज की। अभियान के दौरान टीम में थाना एएचटी प्रभारी विनय कुमार पाठक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेंद्र त्रिपाठी और चाइल्डलाइन के सदस्य शामिल थे। इस दौरान टीम ने जन जागरूकता अभियान भी चलाया। नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और चाय, होटल या ढाबे पर बच्चों को काम करते हुए देखें तो तुरंत ऐसा करने से रोक दें। साथ ही चाइल्डलाइन (1098), आपातकालीन नंबर (112), डायल 112, 108 सहित साइबर हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से बाल श्रम की सूचना देने क...