हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। प्रतिबंधित ऑटो पार्ट्स की बिक्री को लेकर परिवहन विभाग की हालिया छापेमारी और सामान जब्त होने से नाराज व्यापारियों ने बुधवार को एआरटीओ निखिल शर्मा से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि बिना पूर्व सूचना की गई कार्रवाई से व्यापारियों में रोष है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने एआरटीओ को बताया कि अधिकांश व्यापारी मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों से अनजान हैं और उन्हें यह जानकारी ही नहीं कि किन ऑटो पार्ट्स की बिक्री प्रतिबंधित है। ऐसे में बिना जागरूक किए सीधे छापेमारी करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापारी हमेशा प्रशासन का सहयोग करते हैं। इसलिए विभागीय अधिकारियों को बातचीत कर कुछ समय देना चाहिए था ताकि नुकसान से बचा जा सके। प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, प्रदेश सचि...