बुलंदशहर, मई 28 -- तहसील खुर्जा क्षेत्र के दो स्थानों पर स्थित दुकानों से खाद्य एवं सुरक्षा विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी के बाद 115 एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बरामद की है। कोल्ड ड्रिंक के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी। जिसमें अलीगढ़ चुंगी के निकट स्थित देशी शराब ठेके के पास दुकान पर एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने की बात कही गई। जिसके बाद नायब तहसीलदार और खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार की रात को प्रदीप कुमार की दुकान पर छापेमारी की। जहां पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल की जांच की गई। विभिन्न कंपनियां की एक्सपायरी 40 कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली। सभी बोतलों को जब्त कर नष्ट कराया गया। साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए। पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि यह ...