गंगापार, फरवरी 16 -- रवी की मुख्य फसल गेहूं में इन दिनों बालियां निकलने का समय है।ऐसी स्थिति में जहां अंतिम बार यूरिया की जरूरत है वहीं सहकारी समितियों पर इसकी किल्लत के चलते किसान परेशान है।महाकुम्भ के कारण गाडियों को समितियों तक खाद पहुंचाने में भी भारी दिक्कत हो रही है।खाद की खेप न आने पर कई किसान विवश होकर बाजार से महंगी यूरिया खरीदकर खेतों में डाल रहें है। किसानों का कहना है कि करछना क्षेत्र की कई बाजारों में खुली दुकानों पर चार सौ से लेकर पांच सौ रूपये प्रति बोरी खाद बेची जा रही है। कहीं-कहीं दुकान पर इससे अधिक में प्रति बोरी यूरिया खाद बेची जा रही है। किसानों का कहना है कि यूरिया का अंतिम छिड़काव खेतों में नहीं किया गया तो इससे दाना और बालियां कमजोर होगी और पैदावार भी प्रभावित हो सकती है। अधिकारियों की महाकुम्भ में डियूटी के चलते ब...