गुड़गांव, जून 18 -- सोहना। शहर में नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने सोहना में एक किराने की दुकान पर छापामारी की। इस कार्रवाई से आसपास के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर बाहर रखा सामान भी सड़क पर छोड़कर भाग खड़े हुए। मंगलवार को शहर के पुराना लेबर चौक पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने अग्रवाल किराना नामक दुकान पर औचक निरीक्षण किया। टीम ने किराने के स्टोर में पहुंचकर विभिन्न खाद्य वस्तुओं का बारीकी से निरीक्षण करना शुरू कर दिया। इस दौरान, टीम ने दुकान से चाय पत्ती, तेल और घी सहित कुल पांच वस्तुओं के नमूने लिए। इन नमूनों को सील करके जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। सीएम विंडो पर मिली थी शिकायतें खाद्य आपूर्ति विभाग...