हाथरस, जुलाई 2 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का जिला महामंत्री बनाए जाने पर नगर के व्यापारी नेता दाऊदयाल वार्ष्णेय का स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के आवास पर माला तथा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय ने की तथा संचालन मुकुल कुमार गुप्ता नगर महामंत्री उधोग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त उद्योग व्यापार मंडल की जिला महामंत्री दाऊदयाल वार्ष्णेय ने कहा है कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले हुए हैं। जिला महामंत्री ने खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा । कि वह नगर में व्यापारियों की दुकानों पर जाकर बिना व्...