पीलीभीत, जनवरी 31 -- बाल श्रम विभाग की टीम ने प्रतिष्ठानों व दुकानों पर छापेमारी कर कई बाल श्रमिकों को काम करते पकड़ लिया। दुकान स्वामियों की कड़ी फटकार लगाई। बाल श्रमिकों को उनके परिजनों को सौपा गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी भूरेलाल व शशीकला ने पुलिस टीम के साथ नगर की कपड़े, परचूनी, होटल आद पर छापेमारी कर दुकानों पर काम कर रहे नाबालिग बच्चों को पकड़ लिया तथा दुकानदारों को दोबारा नाबालिग बच्चों से काम कराने पर कानूनी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी। टीम ने 5 नाबालिग बच्चों को पकड़ कर उन्हें चीनीमिल चौकी पर ले गये जहां नाबालिग बच्चों के परिजनों को बुलाकर हिदायत दी कि दोाबारा बच्चों से काम न करवाया जाये इनकी पढ्ने की उम्र है। इन्हें पढ़ाई करवायें। दोबारा काम करते मिलने पर परिजनों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी। टीम द्वारा की गई छापेमार...