रुडकी, मार्च 8 -- रुड़की नहर किनारा स्थित सिंचाई विभाग के पार्क में लगे बाजार में रुड़की कोतवाली के प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा आईपीएस ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से पूछा कि उनके पास अग्निशमन विभाग से एनओसी है या नहीं। अधिकतर दुकानदारों पर एनओसी नहीं थी। इसपर उन्होंने दमकल विभाग से तुरंत एनओसी लेने या फिर दुकान बंद करने के निर्देश दिए। कहा कि इस बाजार के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की लाइन जा रही है जिससे यहां कभी भी आग लगने की घटना हो सकती है। उन्होंने सभी दुकानदारों को कहा कि जल्द से जल्द वह अग्निशमन विभाग से एनओसी लेकर अपनी दुकानों पर आग बुझाने का यंत्र पानी, बालू आदि रखें ताकि किसी भी आग की घटना को समय रहते काबू पाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...