फरीदाबाद, मई 6 -- फरीदाबाद। वर्षों पूर्व लीज पर ली गईं दुकानों को फ्रीहोल्ड करवाने में आ रही बाधा को दूर करवाने के लिए सोमवार को व्यापारी नगर निगम मेयर प्रवीण बत्रा जोशी और निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास से मिले। निगमायुक्त ने व्यापारियों को सीटीपी(चीफ टाउन प्लानर) के नेतृत्व में कमेटी बनाकर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। स्थानीय निकाय विभाग की ओर से 60 से 70 वर्ष पहले व्यापारियों को शहर में अलग-अलग स्थानों पर 1,750 दुकानें लीज पर दी गईं थीं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लीज पर दी गईं दुकानों को व्यापारियों के नाम रजिस्ट्री करवाने के लिए स्वामित्व योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत लीज पर दी गईं दुकानों को फ्रीहोल्ड कर दुकानदारों के नाम रजिस्ट्री करवाई जानी है। उपरोक्त दुकानों में से नगर निगम प्रशासन ने 900 दुकानों की रजिस्ट्री तो व्या...